लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर पर हो कार्रवाई साहू समाज कन्नौद

प्रदीप साहू, कन्नौद, नर्मदापुरम के जिला अस्पताल में भर्ती खातेगांव के राजू साहू की पुत्री पूजा पति संतोष साहू निवासी बासनियाकलां की शनिवार को मौत हो गई थी। परिजन और साहू समाज के लोगों का आरोप है कि पूजा की मौत गलत इंजेक्शन के कारण हुई है। इसे लेकर समाज में आक्रोश है। मंगलवार को समाजजन ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ मंत्री,कलेक्टर के नाम तहसीलदार अंजली गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।

इसमें लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर और स्टाफ नर्स के खिलाफ

सख्त कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन का वाचन करते हुए राजकुमार साहू ने बताया कि पूजा को 16 नवंबर को ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। उसने एक स्वस्थ्य बेटे को जन्म दिया था। शनिवार सुबह जब छुट्टी करने की तैयारी चल रही थी उसी दौरान उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे इलाज देना शुरू किया पर इसी बीच पूजा ने दम तोड़ दिया। साहू समाज का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ द्वारा लगाए गए गलत इंजेक्शन के कारण उसकी तबीयत खराब हुई और फिर मौत हो गई।

समाज ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले डॉक्टर और नर्स को सस्पेंड किया जाए। उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि घटना की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे प्रदेश में धरना-आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देते समय समाज अध्यक्ष नरेंद्र साहू,विनोद साहू,सुनील साहू,कपिल साहू,राजा साहू,राजेश साहू,अनिल,मांगीलाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply