Bhopal Ki News: वृक्ष है तो कल है का संदेश देकर, पर्यावरण को शुद्धिकरण करने हेतु लगाए गए सैकड़ो पौधे

प्रदीप साहू, Bhopal Ki News: बरखेड़ा पठानी भेल भोपाल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन साहू समाज बरखेड़ा पठानी के तत्वाधान में आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से श्री रविकरण साहू अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड (केबिनेट मंत्री दर्जा) की उपस्थिति खास रही, उन्होंने पर्यावरण को संरक्षण के ऊपर कहा कि वृक्ष है तो कल है, विदेशों में ऑक्सीजन खरीदना पढ़ रही है अगर हमारे यहां भी वृक्षों को लगाने में कंजूसी करेंगे तो हमें भी विदेशों जैसी हालत से कहीं गुजर ना ना पड़े।

Bhopal Ki News

छायादार और हवादार पौधे लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को ऑक्सीजन खरीदना ना पड़े पीपल , बड़, नीम, शहीद फलदार और छायादार पौधे लगाएंगे तो आने वाली पीढ़ियां सुधर जाएगी। पैसा कितना ही एकत्रित कर लो, आप की वास्तविक संपत्ति जो आने वाली पीढ़ी के लिए देकर जाएंगे वह है पेड़, पेड़ से पानी, हवा, और जीवन मिलेगा,वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में जॉन अध्यक्ष पार्षद श्री नीरज सिंह जी, गणेशराम साहू अध्यक्ष साहू समाज बरखेड़ा पठानी ने पेड़ लगाए,पर्यावरण बचाए।

अपने जीवन को,खुशहाल बनाए का संदेश पर जोर दिया, किशोर कुमार लहरपुरे राष्ट्रीय समन्वय, प्रदेश कार्यकारिणी चंदमोहन साहू, संतोष राज, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रमोद पटेल, समाज सेवी भानु साहू,वरिष्ठ समाज सेवी जमुना साहू, नरेद्र साहू, गिरीश साहू, योगेश साहू, मनोज साहू,पप्पू साहू, केशव साहू, रिंकू साहू, कैलाश साहू,देवेंद्र साहू, मनोज साहू,संदीप साहू, प्रेमप्रकाश साहू,दीपक साहू, अखिलेश साहू,सूरज साहू, यशवंत साहू, दीनदयाल साहू, ऋतिक साहू, अखिलेश साहू, अजय साहू, दुर्गेश साहू, प्रियांशु साहू आशुतोष नामदेव,रवि अहिरवार एवम् ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की अनेक माता बहनें सहित सैकड़ों गणमान्य सामाजिक बंधुजन उपस्थित थे।

Leave a Reply