प्रदीप साहू, Bhopal Ki News: प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 13 दिसंबर शुक्रवार अगहन त्रयोदशी को अनन्त विभूषित श्री श्री केशवानंद दादाजी की पुण्यतिथि साधक संत दादाभाई के सानिध्य में दादाजी धूनी वाला दरबार शामला हिल्स भोपाल में मनाई जावेगी।
इस अवसर पर प्रातः 5 बजे से अभिषेक गद्दी पूजन चरण पादुका पूजन निशान पूजन,हवन आरती केशव विनय के पाठ के साथ ही भजन संकीर्तन व भंडारे का आयोजन श्री दादा जी धूनी वाले दरबार श्याम हिल्स भोपाल में मनाया जाएगा। इस अवसर पर समस्त भक्त, श्रद्धालु पहुँच कर श्री दादाजी का आशीर्वाद प्राप्त करें। श्री दादाजी भक्त शिष्य मंडल भोपाल ने समस्त भक्त जनों से अपील की है कि समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल हो।