प्रदीप साहू, Bhopal Ki News: भोपाल जिलों की नगरी भोपाल में पंडित हिमांशु जी महाराज का आगमन कैबिनेट मंत्री दर्जा माननीय श्री रविकरण साहू जी मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष के निज सहायक संतोष राज साहू जी के निवास पर हुआ,भोपाल में आगामी माह श्रावण मास में होने वाली धार्मिक अनुष्ठान के विषयों पर विशेष चर्चा की, इस ख़ास चर्चा में भोपाल जिले से गणेशराम साहू ईकाई अध्यक्ष लाल बहादुर शास्त्री नगर बरखेड़ा, पुरुषोत्तम साहू, अनमोल सिंह ओमकार सोमकुंवर उपस्थित रहें।
चर्चा के पश्चात पधारे हुए अतिथियों का गणेशराम साहू संतोष राज साहू एवं उनकी धर्मपत्नी नीलम राज साहू कोषध्यक्ष कर्मायणी जनकल्याण समिति ने सभी के शीश पर विजय तिलक लगाकर माता कर्मा जी का दुपट्टा एवं मोतियों की माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। हिमांशु जी महाराज ने आशीर्वाद स्वरुप तुलसी की मोती भेंट कर समस्त परिवार के सुख समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद देकर हृदय से आभार व्यक्त किया।