Dewas News: देवास जिले का आदिवासी युवक का दिनदहाड़े रेलवे-स्टेशन से अपहरण, फिरौती मै दो लाख की मांग

प्रदीप साहू, Dewas News: इंदौर मे दो दिन पूर्व सामान खरीदने गया खातेगांव तहसील के ओंकारा थाना हरणगांव का आदिवासी युवक सुजाना की रेलवे-स्टेशन से रात्री आठ बजे के लगभग अपहरण की घटना सामने आई है।

पूर्व विधायक श्री कैलाश कुंडल से प्राप्त सूचना अनुसार खातेगाव तहसील के थाना हरणगांव निवासी सुजानसिंग ने अपने परिवार को रोते हुए अपहरण और दो लाख की मांग का एक आडियो दिया है। पूर्व विधायक ने जिला पुलिस अधीक्षक से शीघ्र इस मामले मे संज्ञान लेते हुए अपह्रत युवक को सुरक्षित लाने की मांग की है। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतिक्षा है।

Leave a Reply