कृषि मंत्री के संसदीय क्षेत्र के किसान मूंग खरीदी में किसान हो रहे परेसान!

सरकार की मंशा पर इनानिया ने उठाये सवाल

प्रदीप साहू, राहुल इनानिया ने बताया की किसानों के लगतार फोन आ रहे है की बिल नही बने साइड बंद हो गयी तो कई की ट्रालियों की टोकन जारी की है लेकिन सरकार द्वारा मूंग खरीदी में पहले तो स्लॉट बुक करने में परेशानी आ रही थी इसके बाद में तुलवाने में भी लगातार सर्वेयरों द्वारा आमजन को परेशान किया जा रहा था और अब तारीख निकल जाने का बहाना बनाने लगे, सैकड़ो किसानों के बिल अब तक नहीं बन पाए सरकार को सिर्फ बहाना चाहिए था उसकी मंशा ही नहीं थी की मूंग को खरीदा जाए इस बार जिस प्रकार से सरकार द्वारा मूंग खरीदी में जो रुख अपना रही थी यह स्पष्ट करता था कि केवल मुंह दिखाई की रस्म ही करेंगे

यदि मूंग खरीदी एवं बिल से वंचित किसानों की समस्या का निधान नही किया तो सड़को पर उतरकर प्रदर्शन करूंगा: राहुल इनानिया

इनानिया ने कहा कि जिन किसान के मूंग बच गए हैं उनको व जिन किसान के बिल नहीं बन पाए उनको अभिलंब तुलाई एवं बिल बनाने का काम सरकार करें अन्यथा हम रोड पर उतरकर धरना प्रदर्शन आंदोलन करेंगे!

Leave a Reply