पहले स्वयं ब्यूटी पार्लर शुरू किया, अब अन्य महिलाओं को भी दे रही है ट्रेनिंग
शिवम दुबे, Harda Ki News: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर महिलाएं स्वयं सफलता की नई इबारत लिख रही हैं तथा स्वावलंबन की मिसाल पेश कर रही है। हरदा जिले के खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम चारूवा निवासी प्रतिभा पंवार ने स्वसहायता समूह से जुड़कर अपना स्वयं का जनरल स्टोर व ब्यूटी पार्लर प्रारम्भ किया, जिससे धीरे-धीरे आय बढ़ी, और आज वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो चुकी है।
प्रतिभा बताती है कि उसका परिवार बहुत ही गरीब था, जिसके कारण प्रतिभा और उसके पति नितेश को परिवार के पालन पोषण में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। प्रतिभा बताती है कि उसने आजीविका मिशन के कृष्णा स्वसहायता समूह से जुड़कर सीसीएल ऋण के रूप में 50 हजार रूपये एवं ग्राम संगठन से 50 हजार रूपये का ऋण लिया और इस तरह 1 लाख रूपये से उसने अपने घर पर ही जनरल स्टोर्स एवं ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय प्रारंभ कर दिया।
प्रतिभा को ब्यूटी पार्लर और जनरल स्टोर्स की दुकान से अच्छी आमदनी होने लगी। प्रतिभा की आय अब हर माह लगभग 20 हजार तक हो गई है और अब वह बहुत खुश है। अपनी जनरल स्टोर एवं ब्यूटी पार्लर संचालित कर प्रतिभा अपने परिवार का अच्छे से पालन पोषण कर रही है। प्रतिभा अब अन्य महिलाओं को भी ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दे रही है।