Harda Ki News: समारोह पूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

Harda Ki News: गणतंत्र दिवस आगामी 26 जनवरी को जिले में समारोहपूर्वक बनाया जाएगा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति की भावना पर केन्द्रित रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर अपने जिला व खण्ड स्तरीय कार्यालयों में ध्वज संहिता का पालन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराने की व्यवस्था करें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, सुश्री रजनी वर्मा व श्री संजीव नागू तथा एसडीएम हरदा श्री कुमार शानु देवड़िया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती अर्चना शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Harda Ki News

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि नेहरू स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों और लोकतंत्र रक्षकों का सम्मान शॉल व श्रीफल प्रदान कर किया जाए। उन्होने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि वे अपने अधीनस्थ उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के नाम अपर कलेक्टर कार्यालय में 22 जनवरी तक आवश्यक रूप से भिजवा दें।

बैठक में उन्होने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की बैठक व्यवस्था, परेड व्यवस्था, पुरस्कार वितरण, पेयजल व्यवस्था, एम्बूलेंस व्यवस्था व संदेश वाचन के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों की प्रभात फेरी आयोजित की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रमुख विभागीय अधिकारियों से गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभागीय गतिविधियों व उपलब्धियों का प्रदर्शन करने वाली झांकियां तैयार कराने के लिये भी कहा। उन्होने पुरस्कार वितरण व्यवस्था एवं मंच संचालन व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये भी कहा।

Leave a Reply