Harda Ki News: अनुकम्पा नियुक्ति और पेंशन भुगतान के लंबित प्रकरणों का निराकरण करें, DM ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

Harda Ki News: कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभागों में लंबित अनुकम्पा नियुक्ति और सेवा निवृत्त कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि उनके कार्यालयों के लंबित विद्युत देयकों का समय पर भुगतान कराएं। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव नागू सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

Harda Ki News

70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान पंजीयन कार्ड बनवाने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होने जनकल्याण शिविरों में प्राप्त आवेदनों में से सभी का निराकरण करते हुए पात्र पाये गये हितग्राहियों को हितलाभ वितरण के कार्यक्रम जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित करने के निर्देश भी सभी सीएमओ व जनपद के सीईओ को दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने विकसित मध्यप्रदेश का वर्ष 2047 के लिये विजन डाक्यूमेंट तैयार कर पोर्टल पर 10 जनवरी से पूर्व अपलोड करने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिये।

हरदा शहर के प्रमुख बड़े भवनों का फायर ऑडिट कराएं

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम, सीएमओ व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड व भीड़भाड़ वाले अन्य प्रमुख स्थानों पर सर्दी की रातों में अलाव जलाने की व्यवस्था करें और रेन बसेरों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखें और सुधार कराएं। उन्होने टिमरनी और खिरकिया की वन विभाग के डिपो को शहर से बाहर स्थापित करने हेतु भूमि चिन्हित करने के लिये संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने जनभागीदारी योजना से रहटगांव में नाली निर्माण, हरदा शहर के प्रमुख चौराहों का विस्तार व सौन्दर्यीकरण तथा हंडिया में नाभिकुण्ड क्षेत्र का विकास जैसे कार्य स्वीकृत करने के निर्देश भी बैठक में दिये। उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार को हरदा शहर के प्रमुख बड़े भवनों का फायर ऑडिट कराने के निर्देश भी दिये।

Leave a Reply