शिवम दुबे, Harda Ki News: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर सिस्टम लगाने के लिये नागरिकों को अनुदान की सुविधा उपलब्ध है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के महाप्रबन्धक श्री व्ही.के. बागड़े ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है।
सौर ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलती है। छतों के सौलर सिस्टम की आयु लगभग 25 वर्ष रहती है। उन्होने बताया कि 2 किलोवाट तक की यूनिट स्थापित करने के लिये 30 हजार रूपये प्रति किलोवाट तथा 3 किलोवाट अतिरिक्त क्षमता के लिये 18 हजार रूपये प्रति किलोवाट दर से अनुदान की सुविधा उपलब्ध है। इसके ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in पर प्रस्तुत किये जा सकते है।
हरदा जिले में अभी तक 83 घरों में कुल 262 किलोवाट क्षमता के सौलर रूफटॉप संयत्र स्थापित किये जा चुके है। महाप्रबन्धक श्री बागड़े ने बताया कि खिरकिया तहसील के ग्राम नगावामाल में 2 मेगावाट क्षमता का माँ गोमती गायत्री सौलर प्लांट स्थापित किया जा चुका है।