जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम 2 जनवरी को
शिवम दुबे, Harda Ki News: वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से ‘‘विकसित मध्यप्रदेश @ 2047’’ विजन डाक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। इसके लिये ‘‘हरदा जिले का विजन डाक्यूमेंट’’ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, युवाओं व समाज के वंचित समुदाय के प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए तैयार किया जायेगा।
कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बताया कि इसके लिये आगामी 2 जनवरी को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शाम 4ः30 बजे से जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने जनसंवाद कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।