प्रदीप साहू, Jabalpur Ki News: साहू समाज के गौरव कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री रविकरणजी साहू के द्वारा जबलपुर से दिनांक 29 जुलाई 2024 को मां नर्मदा का कलश लेकर दिल्ली से होते हुए यूरोपियन कंट्री की ओर किया प्रस्थान।

श्री साहू जी को जबलपुर से दिल्ली 108 देशों की यात्रा के लिए सभी सर्व समाज सहित सामाजिक बंधु एवं साधुजन ने आशीर्वाद देकर जबलपुर से बड़े ही धूमधाम से किया रवाना।