प्रदीप साहू, Kannod Ki News: डाक बंगला स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक निसार पिता मुसरफ की घर में से बुलाकर गोली मारी दी। पुलिस मौके पर है गोली किसने और क्यों मारी अभी अज्ञात है। मौके पर बताया की घटना सुबह सात बजे। की है।
इस समय उस क्षेत्र में एक पान दुकान खुली थी किन्तु दुकानदार का कहना है मै घर चला गया था। थाना प्रभारी श्री काजी घटना स्थल पर जांच में जुटे हैं। विस्तृत रिपोर्ट आना शेष है। किन्तु नगर मैं इस तरह की पहली घटना है जब दिनदहाड़े गोली मारी कर हत्या की गई है।
सिविल हॉस्पिटल कन्नौद डॉक्टर के द्वारा पोस्ट मार्टम करके घर भेज दिया गया हे थाना प्रभारी काजी जांच करने के लिए जुड़ गया है थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया है जांच करने के बाद आगे की जानकारी बताएंगे