प्रदीप साहू, Kannod News: कन्नौद मे श्री बडकेश्वर महादेव मंदिर स्थित श्री भगवान दत्तात्रेय मंदिर मे दत्त पूर्णिमा के पावन अवसर विशाल धार्मिक आयोजन पूजन अभिषेक सुन्दर कांड रामायण पाठ भजन किर्तन महाआरती तथा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे बडी तादात मे श्रद्धालुओ ने उपस्थित होकर प्रसाद गृहण किया यहाॅ श्री रामद्वारा लोहारदा के महंत श्री आत्म प्रकाश जी महाराज का भी आगमन हुआ।
महंत ने भगवान दत्तात्रेय के अवतार पर अपने उदबोधन मे विस्तार के साथ बताया मंदिर के पुजारी श्री रमेशचंद्र शर्मा हरिश शर्मा कमलेष शर्मा ने महंत जी का अभिनंदन किया वही श्री रामस्नेही संप्रदाय द्वारा भी महंत जी को शाल श्री फल तथा अभिनंदन पत्र भेटकर अभिनंदन किया वही विद्वान पंडित श्री मधुसुदन शर्मा के पावन सानिध्य मे विद्वान पंडितो द्वारा आयोजन को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न किया।