Khategaon: वन परिक्षैत्र खातेगांव में अनुभूति केम्प का आयोजन ग्राम ओलंबा माताजी टेकरी में किया गया।

Pradeep Sahu, Khategaon: वन परिक्षैत्र खातेगांव में दिनांक 9 जनवरी 2025 को अनुभूति केम्प का आयोजन ग्राम ओलंबा माताजी टेकरी में किया गया। अनुभूति केम्प में शासकीय हाई स्कूल ओलंबा के 100 से अधिक विद्यार्थियों एवं उनके शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता बलराम थोरी, वन्य प्राणी अभिरक्षक जगदीश बिश्नोई, ग्राम वन समिति अध्यक्ष मौला कैलाश तंवर, ग्राम वन समिति अध्यक्ष चुन्नीलाल सिरोही, वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष चांदी रामनिवास बरड़ , ग्राम सरपंच लिली अनिल जाखड़, शंकर पटेल सरपंच नादी, भाजपा युवा नेता सौरभ पटेल ओलंबा आदि उपस्थित थे।

मास्टर ट्रेनर वन परीक्षित अधिकारी वंदना ठाकुर ने बताया कि स्कूली बच्चों में वनो के प्रति जागरूकता कायम करने एवं वनों के विभिन्न घटको को देखने व समझने के उद्देश्य से ‘‘म.प्र. ईको पर्यटन विकास बोर्ड‘‘ द्वारा प्रत्येक परिक्षैत्र में ‘‘अनुभूति केम्प‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता बलराम जी थोरी ने अनुभूति केम्प में भाग ले रहे विद्यार्थियों को वन, वन्यप्राणियों, ईको सिस्टम, फूड चेन एवं पर्यावरण के प्रत्येक घटक के बारे में समझाया।

अनुभूति केम्प में विद्यार्थियों को सुदूर वन क्षैत्र में ट्रेंकिंग द्वारा ले जाकर मौके पर ही पूर्ण जानकारी दी। विद्यार्थियो ने भी पेदल चलकर वन भम्रण किया एवं उनके प्रश्नों के जवाब दिये। इस अवसर पर वन वन्यप्राणियों से संबंधित क्विज प्रतियोगिताये भी रखी गई। इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी खातेगांव वंदना ठाकुर ने बताया की‘म.प्र. ईको पर्यटन विकास बोर्ड‘‘ ने सभी विद्यार्थियों को म.प्र. के समस्त ईको विकास पर्यटन केन्द्र की जानकारी दी एवं आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रथम पुरूस्कार प्रवीण डेरा , द्वितीय पुरूस्कार सिमरन लक्ष्मी नारायण ग्राम ओलंबा, तृतीय पुरूस्कार संजय सुखराम को पुरूस्कार वितरण किया।

शासकीय माध्यमिक विद्यालय ओलंबा के शिक्षकों ने भी बच्चों को पर्यावरण के बारे में सूक्ष्मता से समझाया गया।

कैंप के दौरान वन परिक्षेत्र खातेगांव के उप वन क्षेत्रपाल हरिओम पाराशर, मोहनलाल श्रीवास, साधुसिंह चौहान वनपाल, दरियाव सिंह परते, सत्यनारायण बछानिया, गौरान तिवारी, कमल सिंह राणा, सत्यनारायण निनामा, शैलेंद्र सिंह चौहान, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, अनिल शर्मा, सत्यनारायण बचानिया, संतोष मंडलोई, बृजेश पंवार, शिवम बेगा, संजय सिंह, दिवाकर यादव, मालती शर्मा, प्रियंका शर्मा, वन रक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर अरुण कर्पे, एवं मीडिया कर्मी आदि उपस्थित रहे! कार्यक्रम का संचालन श्री सत्यनारायण निनाम के द्वारा किया गया, कार्यक्रम समापन बाद आभार श्री साधूसिंह चौहान डिप्टी रेंजर मचवास के द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Reply