ब्लाइंड मर्डर में मृतक पुत्री ही निकली मास्टर माइंड
प्रदीप साहू, Khategaon Ki Khabar: दिनांक 22.11.2024 अस्पताल से प्रातः 07:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा कन्नौद के निसार अली को सतवास रोड पर उसके घर के सामने अज्ञात व्यक्ति द्वारा सीने पर गोली मार दी गई हैं, ओर उसे मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया हैं। सूचना प्राप्त होते ही थाना कन्नौद पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर प्रकरण धारा 103 (1) बीएनएस का दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोत द्वारा घटना स्थल निरीक्षण तथा अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया, एसडीओपी श्री केतन अडलक, फारेसिक विभाग प्रभारी, फिंगर प्रिंट इंचार्ज श्रीमति सोनाली दुबे को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा तीन टीमें बनाकर ब्लाइंड सूट आउट का खुलासा करने की कार्य योजना बनाई गई। पुलिस टीम द्वारा प्रारंभिक पूछताछ पर मृतक की पत्नि एवं पुत्री द्वारा एक व्यक्ति एवं उसके परिवार पर आरोप लगाने तथा उनकी गिरफतारी हेतु दबाव बनाया गया, जिसपर पर आरोप लगाया गया वह परिवार विपरित समुदाय का होने से पुलिस पर दबाव बनाने के लिये कानून व्यवस्था प्रभावित करने की बात्त भी कही गई।
परंतु पुलिस टीम द्वारा उसके विरूध्द साक्ष्य न होने से उनके दबाव में न आकर निष्पक्ष जांच की गई. पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को ओर अधिक गंभीरता से तकनीकी आधारो पर जांच हेतु आदेशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा नगर तथा इन्दौर के सैकडो सीसीटीव्ही कैमरे तथा सैकडो व्यक्तियो से पूछताछ की गई, गोली मारकर हत्या साजिस पुर्वक सुनिश्चित कर योजनाबध्द तरीके से संदेहियो द्वारा कोई गैजेट्स का उपयोग विगत 10 दिन पूर्व से कोई उपयोग नही किये जाने से जांच ओर कठिन हो गई थी। परंतु पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में 25 हजार से अधिक मोबाईलों को खंगाला गया, तो जानकारी मिली कि मृतक की पुत्री का प्रेमप्रसंग इन्दौर निवासी एक युवक के साथ हैं।
जिसमें उसके पिता द्वारा बाधा डालने के कारण पुत्री क्षुब्ध थी, पुत्री मोबाईल गेम पब्जी खेलने एवं मोबाईल की कलाओ में परांगत थी, पिता के फोन से उसने पता कर लिया कि उसके पिता का प्रेम संबंध पडोस में रहने वाली किसी महिला से हैं, जिसके आधार पर पुत्री द्वारा पहले अपनी मां को पिता के खिलाफ भडकाया फिर जिस महिला से मृतक के संबंध थे उसके पति को भी उससे अवगत कराकर उसे पिता के खिलाफ उकसाया ओर उसकी हत्या करने के लिये प्रेरित किया गया। परंतु महिला के पति द्वारा हत्या करने से मना कर देने के कारण पुत्री एवं उसकी मां द्वारा पुत्री के प्रेमी से गोपनीय सीम लेकर योजनाबध्द तरीके से हत्या की रूपरेखा तैयार की ओर प्रेमी को मृतक की दिनचर्या एवं घर की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया दिया गया।
योजना अनुसार आरोपी प्रेमी द्वारा दिनांक 22.11.2024 की अर्ली मार्निंग दूध लेने जाते समय मोटर सायकिल से सीने पर कटटा अडाकर गोली मारकर हत्या कर दी ओर फरार हो गया, उपरोक्त जानकारी विवेचना में प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मृतक निसार अली की सीने पर गोली मारकर हत्या करवाने वाले साजिसकर्ता आरोपिया मृतक की पुत्री व पत्नि तथा इन्दौर मोटर सायकिल से आकर मृतक को सीने पर गोली मारकर हत्या करने वाले विशाल पिता अशोक उम्र 22 साल निवासी फरीदाबाद हरियाणा हाल मु.इन्दौर एवं हत्या में उसका साथ देने वाले उसके दोस्त आरोपी दीपक पिता मढिया उम्र 19 साल निवासी बाघ टांडा जिला धार हाल मु खजराना इन्दौर को गिरफतार किया गया।
उनकी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त कटटा 12 बोर जप्त किया गया हैं, उपरोक्त ब्लाइड शुट के खुलाशे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया, एसडीओपी श्री केतन अडलक के मार्ग दर्शन में निरीक्षक तहजीब काजी,उपनिरीक्षक राहुल रावत, दीपक भोण्डे, प्र.आर. अशोक जोसवाल, मोहनसिंह, दीपक अग्निहोत्री, सायबर सेल प्र.आर. शिवप्रताप सिंह, आरक्षक बालकृष्ण छापे, राजेन्द्र,देवेन्द्र, निकेतन, महेश, रविराज, योगेन्द्र, महिला आरक्षक मुस्कान चौहान, कामिनी जाट, निशा मेहर का योगदान रहा।