कर्मचारी और जनता के सहयोग से यह संभव हो पाया 514 से सातवें नंबर पर खातेगांव नगर परिषद

अनिल उपाध्याय, खातेगांव: खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने नगर परिषद के कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में विधानसभा क्षेत्र के दोनों नगर ने देशभर में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किए हैं। 20 से 50 हजार आबादी वाले शहरों की श्रेणी में खातेगांव को 7वीं रैंक, और 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में कन्नौद को 17वीं रैंक प्राप्त हुई है।
यह सिर्फ सम्मान की बात नहीं, बल्कि हमारे क्षेत्र की स्वच्छता, जागरूकता और जनभागीदारी की सशक्त पहचान है। समस्त नगरवासियों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि की हार्दिक बधाई । विशेष रूप से मैं उन सफाई मित्रों और नगर परिषद की पूरी टीम का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर स्वच्छता को एक आंदोलन का रूप दिया। आप सभी की सहभागिता और समर्पण ही इस उपलब्धि का मूल कारण है।
खातेगांव 20 से 50 हजार आबादी वाले शहरों की श्रेणी में खातेगांव को 7वीं रैंक, और 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में कन्नौद को 17वीं रैंक मिली है। जानकारी लगते ही खातेगांव नगर परिषद के कर्मचारी ने खुशी जाहिर की तो वहीं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी पार्षद अजय बिश्नोई सीएमओ निखिलेश चिंतामन इंजीनियर सुश्री ज्योति, सागर अग्रवाल, सचिन शर्मा के द्वारा दरोगा व कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों में खुशी का माहौल रहा जहां उन्होंने नृत्य कर पहली बार मिली उपलब्धि पर नगर की जनता का भी आभार माना जिन्होंने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वच्छता के इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाई।

अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी ने कहा
स्वच्छता सर्वेक्षण पूरे देश में चल रहा है स्वच्छता को लेकर देश में नई अलख जगी हुई है जिसमें खातेगांव नगर परिषद की टीम भी पीछे नहीं रही है लगातार कर्मचारियों की मेहनत अधिकारियों और पार्षदों का सामंजस्य नगर के नागरिकों की जागरूकता का परिणाम है खातेगांव नगर परिषद पिछले दो-तीन वर्षों में एकदम तेजी से ऊपर आते हुए 514 वे स्थान से अब देश में सातवें स्थान पर आ गई है निश्चित ही खातेगांव नगर के लिए गौरव का विषय है परिषद की टीम के कर्मचारियों ने जो मेहनत की है वह सराहनीय है उनसे यही आग्रह और निवेदन भी है कि आने वाले समय में खातेगांव नगर टॉप पर आए। नरेंद्र चौधरी ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में स्वच्छता जन आंदोलन बन चुका है नागरिक गणो की सजगता और सफाई मित्रों की मेहनत रंग ला रही है सामूहिक प्रयासों से ही खातेगांव नगर को यह सम्मान स्थान प्राप्त हुआ है
सीएमओ निखलेश चिंतामन ने बताया हमारे नगर परिषद के सफाई मित्रों की टीम दरोगाओं की टीम और सभी के सुपरविजन और मेहनत के परिणाम स्वरूप हमारी रैंक में बढ़ोतरी हुई है आगे भी हम प्रयास करेंगे कि हमारी रैंक में और बढ़ोतरी हो।
फोटो: खातेगांव नगर पंचायत कार्यालय पर मौजूद जनप्रतिनिधि विधायक अधिकारी एवं कर्मचारी गण जश्न मनाते हुए।