तीन दुकानों से मोबाइल एवं एसेसरीज खाद की बोरी में भरकर ले गए, पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की जांच पड़ताल की शुरू, सीसीटीवी की मदद से चोरों को पकड़ा जाएगा।

प्रदीप साहू, Khategaon Khabar: देवास जिले के अंतिम छोर पर खातेगांव थाना के समीप बस स्टैंड पर अज्ञात चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौतियां दीl सोमवार मंगलवार की रात्रि को पुलिस थाने से कुछ कदम की दूरी पर ही बस स्टैंड पर नगर परिषद के परिसर में चोरों ने बेधड़क होकर पांच दुकानों के ताले तोड़ दिए। अज्ञात चोर तीन दुकानों में घुसकर मोबाइल एवं मोबाइल से संबंधित सामग्रियां खाद की बोरी में भरकर ले गए।

मोबाइल दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की पूरी गतिविधि कैद हुई ,अज्ञात चोरों ने बेधड़क होकर मोबाइलों को खाद की बोरी में भरे । सीसीटीवी कैमरे में दो चोर खुले आम बेधड़क होकर मोबाइलों को जमाते हुए कैद हुए। खातेगांव थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट से चर्चा हुई उन्होंने बताया कि तीन मोबाइल दुकान संचालकों की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला पंजीबद्ध किया गया। चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है शीघ्र ही चोरों को पकड़ा जाएगा l

बस स्टैंड पर मोबाइल वर्ल्ड, शारदा मोबाइल और अनुज मोबाइल पर दो चोरों ने दुकान में घुसकर मोबाइल निकले रात्रि में दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से स्पष्ट हुआ दो मोबाइल एवं एक चाय की दुकान का ताला भी टूटा पड़ा था । दुकानों के ताले टूटे होने की सूचना मिलते ही दुकानदार परिजनों के साथ दुकानों पर पहुंचे चोरी की घटना से नाराज दुकानदार एवं परिजनों ने थाना के सामने सड़क पर बैठकर नाराजगी व्यक्त की मौके पर थाना प्रभारी झंझोट ने पहुंचकर दुकानदारों को समझाया और कहा कि शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होंगे। पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया मौके पर पहुंचकर टीम ने जांच पड़ताल की।