Khategaon Khabar: नर्मदा पर्यावरण संरक्षण परिक्रमा यात्रा 09 जनवरी खातेगांव पहुंचेगी।

शाम 6 बजे गायत्री मंदिर परिसर में संगोष्ठी होगी।

प्रदीप साहू, Khategaon Khabar: मां नर्मदा के दक्षिण तट बाबा रिद्धेश्वर की नगरी हंडिया से प्रारंभ हुई नर्मदा पर्यावरण संरक्षण परिक्रमा यात्रा आज शाम पहुंचेगी खातेगांव। गुरुवार आज 09 जनवरी 2025 को गायत्री शक्ति पीठ डाक बंगला मैदान खातेगांव पर 6 बजे सायंकाल एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।

अमृत वन संरक्षण फाउंडेशन के बैनर तले नर्मदा पर्यावरण संरक्षण हेतु एक पर्यावरण यात्रा निकाली जा रही है। जो आज खातेगांव पहुंचेगी, इस यात्रा में विभिन्न पर्यावरण, विद किसान, शोधार्थी रहेगें। गायत्री शक्तिपीठ खातेगांव पर संगोष्ठी का आयोजन रहेगा।

जिसमें नर्मदा ओर पर्यावरण से संबंधित चर्चा की जाएगी। सभी नगरवासियों से अपील है कि उक्त 1 घंटे की संगोष्ठी में उपस्थित होने का कष्ट करे। गायत्री परिवार ट्रस्ट खातेगांव,शहीद मां अमृता देवी विश्नोई फाऊंडेशन संदलपुर,प्रोत्साहन एजुकेशनल सोसाइटी के सदस्यों ने आमजन से अपील की है कि समय पर पहुंचकर संगोष्ठी का लाभ ले।

Leave a Reply