प्रदीप साहू, Khategaon Ki Khabar: समीपस्थ ग्राम सवासडा शा हाई स्कूल सवासडा में युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम के सरपंच गणेश राम कोगे के द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन के साथ की गई। परंपरा अनुसार प्रार्थना के साथ विद्यालय के योग गुरु संतोष जाट ने सूर्य नमस्कार, प्रणायाम, ध्यान तथा शान्ति पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में विधालय प्राचार्य महेश चन्द्र भास्कर, शिक्षक अशोक कुमार, श्रीमती सुषमा उईके, श्रीमती सुधा यादव, सुश्री कंचन मीणा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व शिक्षक सुनिल यादव ने एवम आभार शिक्षक सूर्यवंशी ने व्यक्त किया।