Khategaon Ki Khabar: आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही कर 07 प्रकरण दर्ज किये

प्रदीप साहू, Khategaon Ki Khabar: आबकारी विभाग द्वारा कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग के वृत्‍त कन्नौद, बागली एवं खातेगांव की संयुक्त दल द्वारा वृत्त कन्नौद के कंटाफोड़ क्षेत्र के गोदना, जानसुर, गाजाखेड़ी तथा खातेगांव क्षेत्र में नेमावर एवं पिपलिया नानकर, खल में कार्यवाही की गई।

कार्यवाही में आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34(1) के तहत 07 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गये। कार्यवाही में कुल 20 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 500 किलोग्राम महुआ लाहन, 90 पाव देशी मदिरा जप्त की गई। जप्‍त सामग्री का बाजार मूल्‍य लगभग 60 हजार 300 रूपए है।

कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक कैलाश जामोद, विजय कुचेरिया, दिनेश भार्गव, आरक्षक राजेश जोशी, निहाल खत्री, नगर सैनिक केदार चौधरी, संजय शर्मा शामिल थे। देवास जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply