Khategaon Ki Khabre: माइंड मास्टर क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न , क्षेत्र के 70 से अधिक स्कूलों के विद्यार्थी हुए शामिल।

प्रदीप साहू, Khategaon Ki Khabre: खातेगांव : सोमवार को माइंड मास्टर क्विज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कार्या फाउंडेशन बेंगलूर के चन्दना धनराज,प्रियम वदालिया,ऋत्विक गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में संत सिंगाजी महाविद्यालय संदलपुर में हुआ जहा पर संस्था के सी ई ओ प्रशांत शर्मा,प्राचार्य राधेश्याम नागर ने अतिथियों का स्वागत किया !सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।

प्रोफेसर शुभम शर्मा ने बताया बच्चों के बौध्दिक विकास हेतु आयोजित प्रतियोगिता में पिछले 15 दिनों तक कई चरणों में खातेगांव,कन्नौद, नसरुल्लागंज एवं हरदा के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अलग अलग प्रोफेसरों की टीम बनाकर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें लगभग 70 से अधिक स्कूलों के दो हजार से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया उनमें चयनित 296 छात्र छात्राओं को अंतिम चरण में भाग लेने हेतू महाविद्यालय में आमंत्रित किया गया जिनके बीच हुई स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रु एमरल्ड पब्लिक स्कूल खातेगांव द्वितीय पुरस्कार 9 हजार रु गवर्मेंट हाई स्कूल इटारसी तृतीय पुरस्कार बी वी एम हाई स्कूल नसरुल्लागंज चतुर्थ पुरस्कार 45 सो रु पराग कॉन्वेंट स्कूल सतवास एवं 45 सो गवर्मेंट हाई स्कूल कांटाफोड़ को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया सांत्वना पुरस्कार के रूप में गवर्मेंट हाई स्कूल कांटाफोड़, सनरेज हाई सेकेंड्री स्कूल हरदा,गवर्मेंट मॉडल हाई सेकेंड्री स्कूल के कन्नौद एवं गवर्मेंट हाई सेकेंड्री स्कूल खेड़ा को दिया गया।

Leave a Reply