Khategaon Ki Khabre: हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान अभियान का शुभारंभ।

प्रदीप साहू, Khategaon Ki Khabre: भारत के संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार संविधान दिवस अंतर्गत हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान अभियान का आयोजन 26.11.2024 को प्रातः 12ः बजे नगर परिषद कार्यालय में किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत निकाय के बैनर तले नागरिको बाल विवाह रोकने हेतु शपथ दिलाई गई, साथ ही संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। लक्ष्यपूर्ति किये जाने पर बैंकों को एवं योजनांतर्गत 30 लाभांवित हितग्राहियों को प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गये।

इस कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति सारिका नरेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष श्रीमति सरोज दीनदयाल रावड़िया, विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दीनदयाल रावडिया, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश गिरी, ललित विश्नोई, शैलेष यादव, पार्षद अजय विश्नोई, राजेश पर्ते, मुख्य नगर पालिका अधिकारी निखिलेश चिंतामन एवं निकाय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थें।

Leave a Reply