Pradeep Sahu, Khategaon Ki News: राज्य सेवा परीक्षा में दसवीं रैंक प्राप्त करने के बाद पहली बार Khategaon नगर में पहुंची खरे परिवार की भांजी ज्योति राजोरे ने अपने स्वागत सम्मान समारोह में मुकेश खरे के निवास पर कहा कि मां-बाप ने आपके लिए जो सपने देखे हैं आपके लिए जो प्रयास किया है उनका नाम रोशन करना हमारा दायित्व है, समस्या एवं चुनौतियां सबके साथ आती है। मेने परिवार के साथ रहकर तैयारी की कभी भी अपने आप को भटकने ना दें, अपने लक्ष्य को निर्धारित करें सफलताएं आपके कदम चूमेगी, सफलताएं आपको अवश्य मिलेगी, सपनों को हमेशा ऊंची उड़ान दे यह समय हमारा चल रहा है महिलाओं के लिए सरकार भी प्रयास कर रही है।

इस परीक्षा की तैयारी के लिए शुरुआत में 4 से 5 घंटे और परीक्षा के नजदीक आते ही 10 से 12 घंटे पढ़ाई में लगाया और परिणाम बेहतर रहा मेरा चयन निश्चित ही परिवार के लिए खुशी का पल है ,सभी छात्र-छात्राओं से आग्रह है कि अपना लक्ष्य निर्धारण कर राज्य सेवा परीक्षाओं की तैयारी करें। राज्य सेवा परीक्षा में दसवीं रैंक प्राप्त करने के पश्चात खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पानीगांव की बेटी खातेगांव संदलपुर खरे परिवार की भांजी ज्योति ने यह सफलता अर्जित की इस सफलता के प्राप्त करने के बाद पहली बार अपने मामाजी के घर पहुंची ज्योति का ढोल धमाके के साथ जोरदार स्वागत हुआ।
कन्नौद रोड स्थित मुकेश खरे, नेमावर रोड स्थित अशोक खरे एवं एमराल्ड स्कूल में भी ज्योति का स्वागत व सम्मान किया गया। मुकेश खरे के निवास पर समाज के अध्यक्ष गोविंद जलोदिया, साहू समाज के अध्यक्ष राम नारायण साहू, सीताराम खरे मामा जी, अरविंद जायसवाल, संतोष पटेल,आशीष साहू, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप साहू, सतीश साहू, उज्जवल खरे, अशोक खरे, इंजीनियर बसंत खरे, एमराल्ड स्कूल डायरेक्टर आशीष बाथोले एवं शिक्षकों ने भी शाल श्रीफल से ज्योति का सम्मान किया ,इस अवसर पर ज्योति के ससुरजी सेवानिवृत्ति थाना प्रभारी हंडिया, पति ओमप्रकाशजी का भी शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। खातेगांव नगर के समाजसेवी मुकेश खरे अशोक खरे की बहन एवं इंजीनियर पसंद खरे की बुआ ने राज्य सेवा परीक्षा में सफलता अर्जित की प्रथम आगमन पर विभिन्न स्थानों पर स्वागत सम्मान किया गया।