अतिथियों को प्रभु श्री राम का प्रतीक चिन्ह भेटकर किया सम्मानित

प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: सरस्वती शिशु मंदिर खातेगांव में 26 से 29 दिसंबर तक तीन दिवसीय खेल एवम आनंद मेले का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शनिवार को भईया बहिनों द्वारा आनंद मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र वरिष्ठ पुनित भइया, आशीष भईया व विद्यालय के व्यवस्थापक विनोद सिसोदिया ने फीता काटकर आनंद मेले का शुभारंभ किया।
आनंद मेले में अभिभावक, आचार्य ,दीदी भईया बहिन उपस्थित थे । अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर बहिनों द्वारा स्वागत किया गया । अथिति परिचय संस्था प्राचार्य दीपक कुमार यादव द्वारा कराया गया। दोनो पूर्व छात्रों एवम व्यवस्थापक द्वारा बाल मेले का शुभारंभ कर आनंद मेले में बच्चों के द्वारा लगाए गए स्टॉल पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त उठाया।कार्यक्रम में वरिष्ठ आचार्य प्रहलाद राठौर एवम सभी आचार्य दीदी का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम की सूचना प्रचार प्रमुख गोकुल राठौर एवम वैभव व्यास ने दी। बाल मेले में विद्यालय के भैया बहिन दुकानदार बन और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल से अतिथियों सहित अभिभावकों को व्यंजनों का स्वाद चखाया विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार की मिठाई एवं अनेक डिश बहुत ही स्वादिष्ट थी। विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों को भी संचालित कर कर भैया बहनों की प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है।