Khategaon Ki News: कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रवीकरण साहू ने समाज जनों के साथ वृक्षारोपण किया।

वृक्ष में भगवान का वास,,,, श्री रवीकरण साहू

प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के आव्हान पर जल गंगा संवर्धन, नमामि गंगे अभियान के तहत साहू समाज बरखेड़ा पठानी के तत्वाधान में आयोजित बरखेड़ा पठानी, भेल भोपाल में वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नमामि नर्मदे संघ के अन्तर्राष्टीय संयोजक रविकरण साहू, अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड साथ के साहू समाज से चंद्रमोहन साहू, किशोर लेहरपुरे, योगेश साहू, डॉ भानु साहू, पार्षद वार्ड 56 नीरज सिंह, आयोजक गणेश साहू, एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की अनेक बहनों एवं कैबिनेट मंत्री निज सहायक संतोष राज साहू, सहित अनेक गणमान्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंत्री श्री साहू ने समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति के आभूषण है वृक्ष वृक्ष में भगवान का वास है हर व्यक्ति को वृक्षारोपण जैसे आयोजन करना चाहिए वृक्ष से ही हम जीवन जी सकते हैं वृक्ष के बिना हमारा जीवन को हम जीवित रहने की कल्पना भी नहीं कर सकते इसलिए हर व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए प्रदेश को हरा भरा बनाए रखना चाहिए।

Leave a Reply