एस डी एम को ज्ञापन देकर की विस्तृत चर्चा
Pradeep Sahu, Khategaon Ki News: क्षैत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व विधायक कैलाश कुंडल के नेतृत्व मे मांगों को लेकर खातेगांव में अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की और एक ज्ञापन सोपा। अधिकारियों से चर्चा करते हुए पूर्व विधायक कैलाश कुंडल एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि इन्दौर बेतूल मार्ग पर हो रही दुर्घटना मैं रोज-रोज लोगों के प्राण जा रहे हैं इस व्यवस्था में सुधार करें जिसमे प्रमुख रूप से नित्य हो रही दुर्घटना मै मौत पर अपना आक्रोश जताते हुए नेशनल हाइवे अधिकारी को तलब कर नेमावर से ननासा तक सर्विस रोड तत्काल सुधारी जाए।
आवकारी विभाग का डायरी से ग्रामीण क्षैत्रो मे शराब देना, खनिज विभाग स्पस्ट रूप से जानकारी देनी अवैध खनन किसे माना जाए? जो ग्रामीण क्षैत्र के ग्राम सिचाई योजना मे शामिल नही है उनके खेतो तक पानी की ब्यवस्था की जाए क्यी कोई योजना है जबकि इस क्षैत्र से बडे बडे पाइपो के माध्यम से सैकडो किलोमीटर दुर पानी ले जाया जा रहा है। फिर इस क्षैत्र को क्यो नही।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक कैलाश कुंडल लक्ष्मी नारायण भंडावाला मैं रामधन वाले ओम पटेल मनीष पटेल गौतम गुर्जर सुनील यादव गोपाल मोहन गणेश भाई मुकेश नायक नारायण पटेल राजेश बिश्नोई अकबर भाई जगदीश जी मुकेश राजोरिया शकीरा शाह श्रीनिवास मोहन पटेल सीताराम अजीत दुबे जगदीश बिश्नोई सुरेश सरपंच आदि कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए जिन्होंने अधिकारियों से बिंदु बार चर्चाएं की मूंग पिछले वर्ष शान द्वारा निर्धारित एक हेक्टर पर 15 क्विंटल था इस वर्ष मात्र 8 कुंतल प्रति हेक्टेयर सीमा निर्धारित किया गया।
प्रधानमंत्री सड़क जब बनी है वहां पर रोड के साइड में मोरम भराव नहीं किया जाता है आय एवं जाति का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोक सेवा केंद्र में काफी समय लगता है नेमावर रोड पर हटाए गए। अतिक्रमण दुकानदारों को अभी तक स्थापित नहीं किया गया शासन स्तर पर वृक्षारोपण की जानकारी जनपद सदस्यों को एवं कांग्रेस पार्टी को दी जावे।
एवं क्षैत्र की विभिन्न समस्या को लेकर एस डी एम प्रिया चंद्रावत,तहसीलदार अरविंद दिवाकर, जनपद सीईओ केपी राजोरिया से जनपद सभा कक्ष मे चर्चा की गई। चर्चा की गई जिसपर एस डी एम ने नोट कर शीघ्र समस्या पर संबधित अधिकारियो को तलब कर हल करने का अश्वासन दिया आदि बडी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।