प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत दिनांक 28/07/24 को आयुक्त महोदय श्री संजय गुप्ता संभाग उज्जैन, उपायुक्त महोदय श्री संजीव कुमार, अतिरिक जिला दंडाधिकारी श्री प्रवीण फुलपगारे, द्वारा अनुभाग खातेगांव अंतर्गत राजस्व न्यायालयों तहसीलदार न्यायालय खातेगांव, न्यायालय नायाब तहसीलदार खातेगांव, न्यायालय नायाब तहसीलदार हरणगांव, न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) का औचक निरीक्षण किया गया।

आयुक्त महोदय द्वारा वर्तमान में चल रहे राजस्व अभियान 2.0 के प्रगतिशील कार्यों EKyc, NPCI, unlinkd खसरा एवं नक्शा, शुद्धिकरण पखवाड़े की कोर्ट वार समीक्षा की गई ।निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय द्वारा लोक सेवा ग्यारंटी केंद्र से प्राप्त समयावधि के कार्यों (नामांतरण, बंटवारा, आय जाति प्रमाण पत्र) का तय समय सीमा में निराकरण किये जाने एवं कोई भी प्रकरण समय सीमा से बाहर नही होने से तहसीलदार खातेगांव एवं नायाब तहसीलदार ( खातेगांव एवं हरण गांव) के कार्यों पर खुशी व्यक्त करते हुए विशेष सराहना की गई।
आयुक्त महोदय द्वारा राजस्व महाभियान को शत प्रतिशत सफल बनाये जाने हेतु समस्त हल्का पटवारियों को निर्देशित किया गया।साथ ही स्वामित्व योजना के कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। राजस्व महाभियान में शामिल ekyc करने में पंचायत ,सहकारिता विभाग के सहयोग से हर हल्के मैं कैंप लगाकर शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
उक्त निरीक्षण के दौरान SDM खातेगांव श्रीमति प्रिया चन्द्रावत, तहसीलदार श्री अरविंद दिवाकर, नायाब तहसीलदार श्री अखिलेश शर्मा, श्री कमल सोलंकी एवं राजस्व कर्मचारी / प्रवाचकगण उपस्थित रहे।