हृदय गति रुकने से हुआ निधन

प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: खातेगांव नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व बीएमओ एवं वर्तमान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर श्रीमती चंपा बघेल के पति डॉक्टर गणपत बघेल का रात्रि को हृदय गति रूकने से दुखद निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर गणपत बघेल वर्तमान में छिंदवाड़ा में जिला अधिकारी के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं और उनकी पत्नी श्रीमती चंपा बघेल खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में है जहां ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के रूप में अपनी सेवा दे रही है।
खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने कक्ष में श्रीमती बघेल अपनी सासू मां के साथ निवास करती है छिंदवाड़ा मैं अपनी सेवा दे रहे डॉक्टर बघेल अपनी मां जो खातेगांव में अपनी पत्नी के साथ निवास करती है जिनका स्वास्थ्य खराब चल रहा है उनसे मिलने डॉक्टर बघेल खातेगांव पहुंचे थे।शुक्रवार रात को अचानक डॉक्टर बघेल का स्वास्थ्य खराब हुआ और उन्हें नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां पर भर्ती किया गया जहां हृदय गति रुकने से उन्होंने दम तोड़ दिया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बघेल मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे खातेगांव से उनका प्रमोशन होकर वह छिंदवाड़ा जिले में जिला अधिकारी के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे।
उनके निधन का समाचार सुनते हैं विधायक आशीष शर्मा आध्या हॉस्पिटल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली लेकिन हृदय गति रुकने से डॉक्टर बघेल की मौत के कारण सभी का मन दुखी हो गया। विधायक आशीष शर्मा, डाक्टर धर्मपाल वैद्य सहित खातेगांव नगर के श्रमजीवी पत्रकार संघ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप साहू , रितेश लोधा,स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्यजन नागरिकों ने दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।बघेल का शव अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह ग्राम धार जिले में ले जाया गया जहां शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया।