प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: वन परिक्षेत्र खातेगांव अंतर्गत वनमंडल अधिकारी देवास श्री प्रदीप मिश्रा , उप वन मंडल अधिकारी कन्नौद एस.एल. यादव के मार्गदर्शन में एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी खातेगांव सुश्री वंदना ठाकुर के निर्देशानुसार मुखबिर की सूचना आधार पर दिनांक 15-16 दिसंबर 2024 की मध्यरात्रि को मुखबिर की सूचना के अनुसार बीट उमेड़ा के कक्ष क्रमांक 250 कुल 22 हरे गिले सागोन काटकर परिवहन करने हेतु 59 टुकड़े कर थे कुछ नाग सागोन वाहन में भर लिए थे सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए उनको देखकर 4,5 आरोपी ट्रक वाहन पंजीयन क्रमांक MP04GA2800 को छोड़कर भाग गए।

ट्रक वाहन की तलाशी ली गई जिसमें गीली सागोन लट्ठा 20 नग रखी पाई गई , वाहन में रखे दस्तावेज के आधार पर वाहन मालिक का नाम मोहम्मद इरशाद पिता मोहम्मद इसरार निवासी सेक्टर 11 गांधीनगर भोपाल पाया गया! वाहन को जप्त कर वन परिक्षेत्र कार्यालय खातेगांव लाया गया, फरार आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (क) (ख),मध्य प्रदेश वन उपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 की धारा 2,5 ,15 एवं लोक संपत्ति विरूपण निरोधक अधिनियम 1984 की धारा के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया।

जब्ती की कार्यवाही में विशेष सहयोग डिप्टी रेंजर मचवास साधूसिंह चौहान, दरियाव सिंग परते, सत्यनारायण बछानिया, वनरक्षक शैलेंद्रसिंह ठाकुर, शैलेंद्रसिंह चौहान, सत्यनारायण निनामा, संतोष मंडलोई, नितिन कुमार, बृजेश पवार गोरान तिवारी, अनिल शर्मा, कमल सिंह राणा, अनिल बछानिया, स्थाईकर्मी नारायणसिंह राजपूत ,ड्राइवर शिवलाल आदि का विशेष सहयोग रहा।