Khategaon Ki News: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खातेगांव में हीमोग्लोबिन परीक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत स्थानीय विद्यालय में हीमोग्लोबिन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें सभी बालिकाओं के हीमोग्लोबिन का परीक्षण किया गया।

Khategaon Ki News

सर्वप्रथम विद्यालय परिवार द्वारा जांच टीम में शामिल सदस्यों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया विद्यालय प्राचार्य मनीष यादव ने जानकारी देते बताया कि विद्यालय में अध्यनरत किशोरवय की बालिकाओं को अपने हीमोग्लोबिन की जानकारी होना चाहिए। और उसके अनुरूप उनका खान-पान होना चाहिए।

जिससे वे शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें और अध्ययन अध्यापन में उनका मन लगा रहे एनीमिया मुक्त भारत के स्टेट कोऑर्डिनेटर आशीष पुरोहित के सहयोग बीएमओ डॉक्टर चंपा बघेल के निर्देशानुसार विद्यालय में पांच दल बनाकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

इसमें बीपीएम ज्योति पटेल बी ई ई राजेंद्र व्यास सुपरवाइजर नारायण उपाध्याय संगीता शर्मा का विशेष सहयोग रहा विद्यालय के शिक्षक राधेश्याम मालवीय,शशिकांत यादव,अभिषेक व्यास,सचिन व्यास राजेंद्र यादव अंजलि कश्यप सरोज खंडाइत,डीपी जाधव का सहयोग रहा।

Leave a Reply