Khategaon Ki News: जितेंद्र बोडाना प्रदेश सचिव नियुक्त

अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा में मिला दायित्व

प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सोनू गुर्जर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ यशवीर सिंह दिल्ली, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर रामकिशोर दोगने विधायक हरदा, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती शीला घावई पूर्व महापौर जयपुर, राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर जिलेसिंह कपासिया की अनुमति से अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा मध्य प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव के पद पर जितेंद्र उमाशंकर बोडाना खातेगांव को नियुक्त किया गया।

Also Read: Khategaon Ki News: मां नर्मदा नाभि कुंड पहुंचा सूरजगढ़ निशान

जितेंद्र को प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर प्रदेश अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी का खातेगांव क्षेत्र के सामाजिक बंधुओ ने आभार व्यक्त करते हुए गुर्जर समाज अध्यक्ष नारायण सिंह गुर्जर, गौतम बंटू गुर्जर, मनीष पटेल, शिवराम पटेल , प्रकाश गुर्जर ,राजू बिछोला ने बधाई दी।

Leave a Reply