Khategaon Ki News: तहसीलदार, एसडीएम को ज्ञापन सौपा।

डिजिटल क्रॉप सर्वे में हो रहे निजीकरण पर रोक लगाते हुए लोकल यूथ(सर्वेयर)राजस्व की माँगो को पूरा करने के संबंध में खातेगांव में मुख्यमंत्री राजस्व मंत्री कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: ज्ञापन में बताया कि राजस्व विभाग द्वारा हम सभी लोकल यूथ की नियुक्ति फ़सल गिर्दावरी(डिजिटल क्रॉप सर्वे)कार्य हेतु प्रत्येक पटवारी हलका ग्राम में माह जुलाई 2024 में ऑनलाइन पोर्टल द्वारा हुई थी,हम सभी लोकल यूथ ने शासन द्वारा प्रदाय कार्य को विकट स्थितियों के बाबजूद पूरी ईमानदारी और लगन के साथ तय समय सीमा में पूर्ण किया है और वर्तमान में शासन द्वारा प्रदाय कार्य फॉर्मर आईडी बनाने में पूरी ईमानदारी से संलग्न हैं।

1 अगस्त से 15 अक्तूबर तक किए गये खरीफ डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य का परिश्रमिक भी हम लोकल यूथ को आज दिनांक तक अप्राप्त है बाबजूद शासन द्वारा डिजिटल क्रॉप में निजीकरण करते हुए रबी फ़सल की डिजिटल क्रॉप सर्वे जन शक्ति प्राइवेट एजेन्सियों को देने जा रही है उक्त संबंध में सारा पोर्टल पर 23 पेज का पीडीएफ भी प्रदर्शित हो रहा है जिससे हम लोकल यूथ का भविष्य खतरे में नज़र आ रहा है।

हम सभी लोकल यूथ प्रत्यक्ष रूप से शासकीय अमले के साथ कार्य करते हुए सेवाएँ प्रदान करना चाहते हैं* अस्तु माननीय से विनम्र अनुरोध है कि डिजिटल क्रॉप सर्वे में हो रहे निजीकरण को निरस्त करते हुए हमारी निम्नलिखित माँगो पर न्यायोचित व्यवहार करने की कृपा करेंलोकल यूथ को ग्राम रोज़गार सहायक की तर्ज पर राजस्व सहायक का दर्जा दिया जावे लोकल यूथ(सर्वेयर) को शासन द्वारा नियमित रोज़गार और निश्चित मासिक मानदेय दिया जावे।

लोकल यूथ (सर्वेयर)को शासन द्वारा पहचान पत्र जारी किया जावे।

लोकल यूथ(सर्वेयर)को शासन द्वारा दुर्घटना इन्सुरेन्स एवम मौसम आधारित शारीरिक कवच(दस्ताने,फुल शूज,छतरी) प्रदान किया जाये। जानकारी गोरेलाल भुसारिया जिला अध्यक्ष लोकल यूथ संघ म.प्र.ने देते हुए बताया कि ब्लॉक खातेगांव में शांति पूर्ण रूप से ज्ञापन तहसीलदार अरविंद दिवाकर एवं एस.डी.एम. प्रिया चंद्रावत को सौंपा एवं संगठन की मांगो को लेकर निवेदन किया गया। इस अवसर पर दीपक पटेल तहसील अध्यक्ष खातेगांव,प्रदेश प्रवक्ता योगेश गुर्जर, राकेश गुर्जर ,रोहित जाट, अनिकेत जाट, विष्णु मीना ,महेंद्र मीना ,भारत कोगे, अर्जुन गिरी, समस्त स्थानीय युवा संघ उपस्थित था।

Leave a Reply