Khategaon Ki News: किसानों के साथ जियागांव मे देखा विधायक ने किसान सम्मान निधि का कार्यक्रम

प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना किसान सम्मान निधि के द्वारा आज देश के करोड़ों किसानों को वन क्लिक से प्रधान मंत्री मोदी जी ने सीधे खाते में राशि ट्रासंफर की इस कार्यक्रम का प्रसारण जियागांव में विधायक पंडित आशीष शर्मा ने किसानों के साथ देखा साथ ही किसानों की समस्याओं को दूर करने के निर्देश अधिकारियो को दिए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि कैलाश टाडा रामबिलास टाडा हरिगोपाल राठौर जगन्नाथ खोकर अशोक नागर कमल मीणा एवम् अन्य कई किसान उपस्थित थे।

Khategaon Ki News

Leave a Reply