Pradeep Sahu, Khategaon Ki News: विगत ४ शताब्दी से राजस्थान के पवित्र खाटू श्याम तीर्थ धाम के शिखर बंध पर लहराने वाला प्राचीन सूरजगढ़ निशान खातेगांव के खाटू श्याम मंदिर में भी विगत पांच वर्षों से पहुंच रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए नारायण उज्जैनिया, विजय माधव, मनोज जोशी, राजेश सोलंकी ने बताया कि खातेगांव के खाटू श्याम मंदिर के पंचम वार्षिक स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान से पधारे पवित्र सूरजगढ़ निशान के श्याम सेवक श्री नरेश चौधरी एवं अनिल पूनिया भी खातेगांव पहुंचे।
यहां मंदिर के शिखर बंध पर आरोहण एवं निशान यात्रा से पूर्व प्राचीन सूरजगढ़ निशान की पवित्र ध्वजा को मां नर्मदा नाभि कुंड नेमावर लाए जाने की भी परंपरा प्रारंभ से रही है, इस तारतम्य में शनिवार देर शाम पवित्र सूरजगढ़ निशान की ध्वजा को मां नर्मदा नाभि कुंड पर लाकर विधिवत पूजा अर्चना की गई।
अब निशान यात्रा के पश्चात ०२ दिसंबर सोमवार शाम को खातेगांव खाटू श्याम मंदिर के शिखर बंध पर लहराया जावेगा। इस अवसर पर श्री श्याम गौशाला खातेगांव के गौ सेवक लालू यादव, शोभित यादव भी साथ थे।।