Khategaon Ki News: राष्ट्रीय स्तर बालिका कबड्डी भी होगी खातेगांव में खेल के क्षेत्र में खातेगांव का गौरव बड़े विधायक: आशीष शर्मा

तीन दिवसीय बालिका राज्य स्तरीय कबड्डी में टीम इंदौर बनी विजेता, टीम विदिशा उपविजेता

प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: मध्य प्रदेश अमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित देवास अकादमी देवास कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में तीन दिवसीय आयोजन का बुधवार को समापन हुआ। जानकारी देते हुए देवास अकादमी खेल संगठन के अध्यक्ष दिनेश बिश्नोई सचिव राजेश बिश्नोई ने बताया कि आयोजन में मध्य प्रदेश की 45 टीमों ने भाग लिया।

Khategaon Ki News

पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि विधायक आशीष शर्मा, भारतीय अमेच्योर कबड्डी संघ सचिव एवं अध्यक्ष मध्य प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन दीपक जोशी पिंटू, उपाध्यक्ष सुदीप सिंह रीवा, मध्य प्रदेश कबड्डी संगठन सचिव जेसी शर्मा उपाध्यक्ष रामजीवन गोदारा चयन समिति के मंगल यादव राष्ट्रीय अंपायर जगदीश शर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष सारिका चौधरी उपाध्यक्ष सरोज रावडिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित गुर्जर वार्ड पार्षद संगीता सुनील यादव, पार्षद गोविंद गोरा राम सिंह यादव कमल कासलीवाल जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मायाराम धनवारे, शहर अध्यक्ष सुनील यादव, जनपद सीईओ के पी राजोरिया, थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट, नगर के पत्रकार गण व अनेक अतिथि मंचासीन थे।

Khategaon Ki News

आयोजन समिति के पदाधिकारी ने स्वागत व सम्मान किया। सेमी फाइनल मुकाबले में जबलपुर, रीवा इंदौर विदिशा पहुंची की टीमे पहुंची,जहां सेमीफाइनल मुकाबले मे इंदौर ने रीवा को हराया, विदिशा ने जबलपुर को परास्त कर फाइनल में जगह बनाई। जहां हजारों की संख्या में दशकों से खचाखच भरा सुषमा स्वराज स्टेडियम में इंदौर और विदिशा के बीच फाइनल मुकाबला हुआ।

जहां 3 पॉइंट से इंदौर ने विदिशा को परास्त कर मुकाबला अपने नाम किया । इंदौर कॉरपोरेशन बालिका कबड्डी की टीम अटल चैंपियन ट्रॉफी की हकदार बनी । विधायक आशीष शर्मा सहित अतिथियों ने विजेता उपविजेता और सेमीफाइनल में पहुंचे दोनों टीम को अटल चैंपियन ट्रॉफी से सम्मानित किया बड़ी संख्या में आयोजन के शुभारंभ में खातेगांव नगर के प्रमुख मार्गो से कबड्डी टीम की बालिकाओं ने मार्च पास्ट निकला जहां नगर में जोरदार स्वागत हुआ।

Khategaon Ki News

आयोजन खातेगांव नगर के दानदाता एवं खेल शिक्षक एवं संगठन के पदाधिकारी जो व्यवस्था में जुटे जिनकी मेहनत से राज्य स्तरीय आयोजन का सफलता के साथ समापन हुआ। चैंपियन टॉफी लेकर इंदौर की टीम काफी प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दी उपविजेता टीम विदिशा रही।अटल चैंपियंस ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता जूनियर वर्ग खातेगांव में जो 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित की गई थी उसमें विशेष रूप से सहयोग खाद बीज संघ,किराना संघ, कृषि उपज मंडी समिति खातेगांव, जनपद पंचायत खातेगांव सचिव,सह सचिव संगठन खातेगांव, पटवारी संघ खातेगांव, सरपंच संघ खातेगांव, कांग्रेस पार्टी और आजाद अध्यापक संगठन के द्वारा विशेष सहयोग आर्थिक सहयोग के लिए दिनेश बिश्नोई ने सभी का आभार माना।

खेल शिक्षक योगेश जानी चंदन यादव निलेश विंजवा, विजय यादव, योगिता साहू, संजना विजवा, राकेश बिश्नोई गौरव यादव रीमा बछनिया खेल विभाग खातेगांव, स्वती यादव दीपिका जगताप आयुष यादव हीरालाल गहलोत बृजेश बिश्नोई बृजेश गुप्ता रामसुख बेनीवाल दिनेश जाट गजानंद यादव गणेश यादव शेख शरीफ आबिद बाग प्रदीप शर्मा शशिकांत यादव पवन कला बालकिशन यादव हरिओम पुरोहित आदि अनेक लोगों ने इस बड़े आयोजन में तन मन धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। आभार नरेंद्र चौधरी ने माना। विधायक आशीष शर्मा की पहल पर आने वाले समय में इसी स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर बालिका कबड्डी का आयोजन भी होगा इसकी घोषणा दीपक जोशी पिंटू भैया राष्ट्रीय पदाधिकारी ने की।

विधायक आशीष शर्मा ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सेवा और सम्मान में नगर खातेगांव क्षेत्र के सभी जन लगे हुए थे यदि किसी प्रकार की आपको परेशानी हुई हो तो आगे इसमें और सुधार करेंगे खेल के क्षेत्र में बालिकाओं ने पिछले तीन दिनों से जो अपनी सहभागिता दिखाई है निश्चित ही काबिले तारीफ है सुषमा स्वराज स्टेडियम में आने वाले समय में बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित होगी खेल के क्षेत्र में खातेगांव का गौरव दिन प्रतिदिन बड़े इसी मंशा के साथ इस प्रकार के आयोजन करना हम सबका दायित्व है सरकार खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन कर रही है।

Leave a Reply