शासकीय जिला चिकित्सालय के लापरवाह डॉक्टर नर्स को सेवा से पृथक कर हत्या के मुकदमे दर्ज करने की की मांग
प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: साहू समाज खातेगांव,मध्य प्रदेश तैलिक साहू महासभा प्रदेश संगठन के आभार पर, मध्य प्रदेश साहू राठौर संगठन के बैनर तले साहू समाज खातेगांव के बड़ी संख्या में समाज जनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सोपे।
शासकीय जिला अस्पताल नर्मदापुरम में भर्ती नगर खातेगांव के राजू साहू की बिटिया निवासी बासनीया तहसील सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम पूजा पति संतोष साहू को 16 नवंबर को ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी उसने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया था शनिवार सुबह जब महिला को डिस्चार्ज करने की तैयारी जिला अस्पताल में चल रही थी इस दौरान उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई । उसे पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड से जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया।
जहां पर डॉक्टर ने उसे इलाज देना शुरू किया पर इसी बीच पूजा ने दम तोड़ दिया । इस घटना को लेकर साहू समाज खातेगांव का आरोप है कि जिला अस्पताल नर्मदापुरम के स्टाफ के द्वारा लगाए गए गलत इंजेक्शन के कारण उसकी तबीयत खराब हुई ,और मौत हो गई। इस संदर्भ में सोमवार को साहू समाज खातेगांव के द्वारा जिलाधीश के नाम थाना प्रभारी को एवं मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन का वाचन करते हुए प्रदीप साहू पूर्व पार्षद पत्रकार एवं सुभाष पटेल साहू ने बताया कि पूजा पति संतोष साहू जिला अस्पताल नर्मदापुरम में इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाया गया जिसके कारण पूजा की 10 मिनट पश्चात दर्दनाक मौत हो गई। इस घोर लापरबाही में जिला अस्पताल के जिम्मेदार ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले डॉक्टर नर्स यह स्टाफ को तुरंत सेवा से पृथक कर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
साहू समाज मध्य प्रदेश उक्त घटना की कड़ी निंदा करता है। दोषियों के खिलाफ समय सीमा में सख्त कार्रवाई की जाए। अन्यथा संपूर्ण मध्य प्रदेश के सामाजिक बंधुओं के द्वारा बिटिया को न्याय के लिए धरना आंदोलन जैसे कदम उठाए जाएंगे एवं जिला मुख्यालय पर रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा जाएंगे। सोमवार को थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट तहसीलदार अरविंद दिवाकर को साहू समाज खातेगांव अध्यक्ष रामनारायण साहू, तैलिक साहू राठौर सभा के जिला अध्यक्ष सुभाष साहू ने समाज जनों के साथ मुख्यमंत्री जिलाधीश पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सोपा।