प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: विगत दिनों खातेगांव में जनपद पंचायत शिक्षा समिति की समीक्षा बैठक में शिक्षा समिति अध्यक्ष मनीष पटेल के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूली बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु जनपद शिक्षा केंद्र खातेगांव मैं सभी जन शिक्षा केंद्रों में क्रॉस मॉनिटरिंग करने का निर्णय लिया गया था। जिसके अंतर्गत दिनांक 20 नवंबर 2024 को जन शिक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरणगांव अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का सघन अवलोकन किया गया।
जिसमें खातेगाँव BRCC खातेगांव कैलाश ठाकुर BAC मनोज उपाध्याय, गंगा प्रसाद मालवीय, हरिप्रसाद लोचकर एवं समस्त जन शिक्षकों द्वारा शालाओं का अवलोकन किया गया। जिसमें FLN, नेस ओलंपियार्ड, आदि के अंतर्गत संचालित समस्त प्रकार की गतिविधियों एवं शालेय रिकार्ड का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही शाला भवन परिसर, शौचालय, एमडीएम कक्ष आदि की साफ सफाई, एवं बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु टीम द्वारा अवलोकन किया गया जिन स्कूलों में किसी प्रकार की कमी पाई गई।
उनके प्रधानाध्यापक तथा कार्यरत शिक्षकों को उक्त कमियों में शीघ्र सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया अवलोकन के पश्चात शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय रतनपुर में शिक्षा समिति अध्यक्ष मनीष पटेल एवं बीआरसी एवं जन शिक्षकों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निरीक्षणदलों द्वारा विभिन्न स्कूलों में किए गए निरीक्षणों की समीक्षा की गई एवं जिन स्कूलों में कमियां पाई गई उनके सुधार हेतु BRCC, बीएसी, एवं जनशिक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय रतनपुर के पूर्व दो छात्रों का एमबीबीएस में चयन होने पर शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं बीआरसी बीएससी तथा जन शिक्षक मोहन बारवाल एवं जयनारायण पंवार द्वारा प्रधान अध्यापक हरिओम गोयल व समस्त स्टाफ का पुष्प मालाओं से सम्मान किया गया साथ ही एकीकृत शाला रतनपुर में अध्ययन कर रहे बच्चों में टॉप स्टडी करने वाले बच्चों का भी समिति एवं बीआरसी टीम द्वारा पुष्प माला से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष भुजराम सिटोले द्वारा शाला परिसर में सौंदर्य करण हेतु पेवर्स ब्लॉक ग्राम पंचायत लकड़नी की सरपंच श्रीमती रखीता सिटोले का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार द्वारा पुष्प मालाओं से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में जन शिक्षकों एवं शाला के प्रधानाध्यापक हरिओम गोयल द्वारा आए हुए सभी अधिकारियों एवं निरीक्षण दलों शिक्षा समिति अध्यक्ष मनीष पटेल एवं आए हुए सभी BAC एवं जनशिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।