प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: सावन माह आरंभ होते से ही शिव भक्तों ने शिव आराधना का दौर प्रारंभ कर दिया प्रतिदिन शिव मंदिरों में शिव अभिषेक के साथ भक्ति श्रद्धालु शिव पूजन में जुटे हैं सावन माह में सोमवार का बड़ा ही महत्व है आज सावन के द्वितीय सोमवार पर कल सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों ने भगवान का पूजन किया।

अभिषेक किया खातेगांव नगर के इमली बाजार स्थित शिव मंदिर से देवाधिदेव महादेव भोले बाबा पालकी में सवार होकर नगर में निकले पालकी में विराजे शिव शंकर भगवान का भक्ति श्रद्धालुओं ने पूजन किया खातेगांव नगर के प्रमुख मार्गो से पालकी निकाली। इसी प्रकार मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा के उत्तर तट पर स्थित महाभारत कालीन भगवान सिद्धेश्वर महादेव के पावन दर्शन के लिए देश और दुनिया भर से शिव भक्तों का सावन माह में जन सैलाब उमड़ा ता है।

कई भक्त श्रद्धालु सावन के पूरे एक माह तक बाबा की भक्ति में लीन रहते हैं और नेमावर में ही निवास करते हैं, मां नर्मदा के नाभी स्थल में पहुंचकर नर्मदा जल में डुबकी लगाकर पुण्य कमाते हैं। खातेगांव नगर से भी बड़ी संख्या में शिव भक्त एक माह तक नर्मदा तट पर पहुंचकर सिद्धेश्वर महादेव ऋण मुक्तेश्वर महादेव, विपलेश्वर महादेव, शहीद रिद्धि नाथ महादेव, बागदी संगम, शाहिद अनेक आश्रमों में स्थित बाबा भोलेनाथ के स्थान पर पहुंचकर अभिषेक पूजन करते हैं बाबा सिद्धनाथ के दर्शन को आज भी जनसैलाब दिखाई दिया, बाबा सिद्धनाथ और मां नर्मदा का दर्शन पूजन इस कलयुग में कई पुण्य फल प्रदान करता।