सभी वार्डो में नियत दिनांको को आयोजित होगें वार्ड शिविर- सी.एम.ओ. चिंतामन
प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: म.प्र. शासन के निर्देषानुसार मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का आयोजन दिनांक 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, उक्त अभियान का मुख्य उद्देष्य विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना है। इसी अनुक्रम नगर परिषद खातेगांव द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे हेतु दलों का गठन किया गया है उक्त दल घर घर जाकर सर्वे कार्य करेगें।

शासन निर्देषानुसार आज दिनांक 02 जनवरी 2025 से वार्डो में कैम्पों का आयोजन किया गया जिस अंतर्गत वार्ड 01, 02, 03 हेतु कैम्प नगर परिषद खातेगांव में आयोजित किया गया, जिसमें न.प. अध्यक्ष श्रीमति सारिका नरेन्द्र चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि मुकेष गिरी,सुनील यादव सी.एम.ओ एवं नोडल अधिकारी निखिलेष चिंतामन, शिविर अधिकारी, वार्ड प्रभारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
आयोजित शिविर में हितग्राहियों को संबोधित करते हुए न.प. अध्यक्ष श्रीमति सारिका नरेन्द्र चौधरी ने कहा कि, विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में लाभ से छूटे पात्र हितग्राहियों को लाभाविंत करने हेतु आज से वार्ड स्तरीय षिविर प्रांरभ किये जा रहे है। इन षिविर में आप सभी अपनी-अपनी पात्रता अनुसार शासन की योजनाओं का लाभ अवष्य लें। हमारी परिषद का मुख्य उद्देष्य सही है कि कोई भी हितग्राहि योजनाओं के लाभ से वंचित न हो, योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले।
सी.एम.ओ. एवं नोडल अधिकारी निखिलेष चिंतामन ने बताया, नगर में मुनादी के माध्यम से नागरिकों को वार्डो में आयोजित होेने वाले षिविरों की जानकारी दी जा रही है, सभी नियत दिनांकों को वार्डो में षिविर आयोजित होगे।
न.प. अध्यक्ष श्रीमति सारिका नरेन्द्र चौधरी एवं सी.एम.ओ. निखिलेष चिंतामन ने समस्त नागरिकों से अपील है कि वे नगर परिषद कार्यालय खातेगांव एवं वार्ड शिविरों में उपस्थित होकर पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ अवष्य लें और मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान को सफल बनावें।