अंतर विद्यालय क्रिकेट एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित
प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: पुष्पदीप इंटरनेशनल स्कूल में स्वर्गीय दीपचंद जी दुबे की स्मृति में इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता एवं श्रीमती पुष्पावती दुबे की स्मृति में इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आठ स्कूलों की क्रिकेट टीम ने भाग लिया जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यालय खातेगांव ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

एमराल्ड पब्लिक स्कूल खातेगांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सीएम राईज विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान एवं पुष्पदीप इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग वालीवाल में पुष्पदीप इंटरनेशनल स्कूल प्रथम रहा। सीएम राइस स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के अध्यक्ष सुधीर दुबे एडवोकेट डायरेक्टर आभाष दुबे, प्राचार्य रामचंद्र तिलरे, उप्राचार्य विजय कुमार सिंह प्रेस क्लब खातेगांव अध्यक्ष जितेंद्र मौर्य मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ खातेगांव ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप साहू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विजेता खिलाड़ियों को प्रशंसा पत्र एवं ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया सभी विजेता टीम को5000 की नगद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई, विद्यालय के डायरेक्टर आभाष दुबे ने बताया कि पूज्य दादाजी एवं दादी जी की स्मृति में अंतर विद्यालय दो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
दोनों ही प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यालयों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई दोनों ही प्रतियोगिता के सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के शारीरिक विकास को दृष्टिगत रखते हुए खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिले यही मंशा और उद्देश्य के साथ पुष्पदीप इंटरनेशनल स्कूल परिसर में यह आयोजन किया गया।