Khategaon Ki News: तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

Pradeep Sahu, Khategaon Ki News: द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश खातेगांव सुशील कुमार अग्रवाल आजीवन कारावास का फैसला सुनाया दिनांक 6 12 2021 को रात्रि 9:00 बजे लगभग मदन गोंद के घर के सामने मृतक रामविलास की मृत्यु कार्य करने का सामान्य आश्रय निर्मित कर मृतक की बुलेट रोक कर उसे सदोष अवरोधित कर आरोपीगण के द्वारा मृतक रामविलास की हत्या कर की अभियोजन प्रकरण इस प्रकार है कि दिनांक 7 12 2021 को रात्रि 12:30 बजे फरियादी राहुल की सूचना पर से थाना खातेगांव में आरोपी गण के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया फरियादी एवं आरोपी गन से लाइट की डोरी की बात को लेकर पुरानी रंजिश होने से आरोपी भागीरथ ने अपने दोनों पुत्र सुनील एवं अनिल के साथ मिलकर मृतक रामविलास की हत्या कर दी थी।

थाना खातेगांव के द्वारा चलन खातेगांव न्यायालय में प्रस्तुत किया गया अभियोजन के द्वारा कुल 20 साक्ष की साक्ष्य न्यायालय में कराई गई आज न्यायालय खातेगांव ने तीनों आरोपी गण भागीरथ सुनील एवं अनिल निवासी गन ग्राम चंदवाना को दोषी पाते हुए धारा 341 में एक माह का कारावास एवं धारा 302 भादवी में तीनों आरोपी गण को आजीवन कारावास से दंडित किया गया प्रत्येक आरोपीगण को₹1100 के अर्थ दंड से दंडित किया गया शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक अमित दुबे के द्वारा की गई कोर्ट मुंशी रणछोड़ जमरा का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply