Khategaon News: सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले युवको पर खातेगॉव पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई

Pradeep Sahu, Khategaon News: सोशल मिडिया के माध्यम से संज्ञान में आया था कि खातेगाँव मे मोहर्रम के जुलुस मे कुछ युवको के द्वारा Save Gaza Free Palestine लिखी हुई प्रचार वाली टी-शर्ट पहनी गई थी उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए आसूचना संकलन के माध्यम से एवं थाना खातेगॉव की टीम के द्वारा उक्त युवको की तस्दीक की गई जो ज्ञात हुआ कि उक्त युवक (1) सलाम पिता मुबारिक शाह जाति फकिर मुसलमान उम्र 19 साल (2) जहीर खॉन पिता जावेद खॉन जाति पिंडारा उम्र 18 साल नि० ग्राम सन्नौद थाना खातेगॉव एवं (3) शाहिल पिता हुसैन खॉन जाति पिंडारा उम्र 19 साल नि० ग्राम सन्नौद थाना खातेगांव के द्वारा उक्त टीशर्ट पहनी गई थी। सांप्रदायिक सौहार्द को द्रष्टिगत रखते हुए उक्त युवको के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट खातेगॉव के समक्ष पेश किया गया जहा से आदेश उपरांत उप जेल कन्नौद दाखिल किया गया है।

Leave a Reply