प्रदीप साहू, Khategaon News: 11 जनवरी गायत्री परिवार खातेगांव के द्वारा नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय मेकलसुता एकेडमी में विद्यार्थी कौशल शिविर का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार द्वारा विद्यालय में व्यसन / नशा मुक्ति हेतु प्रदर्शनी लगाई गई, इस प्रदर्शनी के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को व्यसन / नशा के दुष्प्रभाव को सचित्र समझाया गया। साथ ही विद्यार्थियों को इस इस बुराई से संयम व समाज को दूर रखने के तरीके बताए गए।

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण शांतिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि आचार्य श्री कृष्ण शर्मा जी देवास का व्याख्यान था। आचार्य जी ने अपने व्याख्यान के द्वारा सभी विद्यार्थियों को सफल व सजग जीवन यापन करने के तरीके बताएं। आचार्य जी ने बताया सभी विद्यार्थियों को घर /परिवार व विद्यालय मैं किस प्रकार का आचरण प्रस्तुत करना चाहिए। साथ ही आचार्य जी ने समग्र व शानदार विद्यार्थी जीवन व्यतीत करने हेतु सभी विद्यार्थी को प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री राजेंद्र जी व्यास जी ने किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार खातेगांव से मुख्य संरक्षक श्री कमल जी मित्तल, आचार्य श्री कृष्ण शर्मा, श्री सी एस पवार जी, श्री महेश चंद जी व्यास जी, श्री एन पी सराठे जी, श्री जय नारायण जी यादव, पंडित रविशंकर जी, श्री शिव प्रसाद जी कहार, श्रीमती हेमा व्यास, श्रीमती अनीता रावत का स्वागत व सम्मान विद्यालय के प्राचार्य मनोज तिवारी, डायरेक्टर श्री सदासुख जी पटेल द्वारा कियागया। कार्यक्रम के समापन में विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।