
Pradeep Sahu, Khategaon: जब हम प्रभु को पा लेते है, समूचा संसार भवसागर सा पार लगता है, अतः जितना जतन पैसे कमाने में लगाते हो उसका कुछ अंश प्रभु को पाने में भी लगाना चाहिए, इसी से हमारा असल जीवन उद्गार होगा।उक्त प्रेरक उद्गार मुखर्जी गार्डन परिसर स्थित श्री श्याम गौशाला खातेगांव में चल रही श्री मद्भागवत ज्ञान गंगा में कथावाचक पंडित श्री कपिल नारायण व्यास ने व्यक्त किए, उन्होंने कहा कि रुक्मणि ने प्रभु को पाने के लिए कितने जतन किए होंगे तभी भगवान को स्वयं उन्हें वरण के लिए हरण तक का रास्ता बनाना पड़ा।

कथा के छठवें दिवस कृष्ण रुक्मणि विवाह में समूचा पंडाल खुशी से झूम उठा, क्षेत्रीय विधायक पंडित आशीष शर्मा ने भी कथा स्थल श्याम गौशाला पहुंचकर व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया। पंडित राम चतुर्वेदी, पंडित हरिओम तिवारी, पंडित नित्यानंद शास्त्री तिवारी, पंडित केशव तिवारी आदि संगीतमय भक्ति में सभी को भावविभोर कर रहे है कथा यजमान विशाल बहोरे ने सपत्नीक अपने परिजनों के साथ मंगल आरती एवं गौ आरती की।