Khatgaon Ki News: खातेगांव क्षेत्र में मूंग खरीदी प्रारंभ

Pradeep Sahu, Khatgaon Ki News: ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी का शुभारंभ विधायक आशीष शर्मा के द्वारा अर्षित वेयरहाउस बरवाई खेड़ा पर किया गया। विधायक आशीष शर्मा ने किसानों का साल साफा बांधकर स्वागत किया एवं किसान कैलाश जाट के उपज खरीदी करके शुभारंभ हुआ।

Khatgaon Ki News

विधायक आशीष शर्मा ने वेयर हाउस मालिक व अधिकारियों को निर्देश दिए किसानों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था एवं वेयरहाउसों पर किसान जब उपज लेकर आए तो बारिश में किसानों को परेशानी ना हो इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जगदीश लोवंशी ,पवन टाडा, राहुल लेगा, रोहित तिवारी, रेवाराम गोदारा, मोहन गुर्जर संजय यादव, नारायण गुर्जर एवं समस्त अधिकारी व किसान बंधु उपस्थित हुए।

Leave a Reply