यूरोप के लिएआज दिल्ली प्रस्थान करेगी नर्मदा कलश यात्रा

रविकरण साहू को साधुजन आशीर्वाद दे करेंगे विदा, सोमवार को दिल्ली से करेंगे विदेश के लिए प्रस्थान

प्रदीप साहू, जबलपुर। मां नर्मदा की यशकीर्ति विदेशी धरती और वहां रहने वाले सभी मानवों तक पहुंचाने का संकल्प सोमवार से मूर्त रूप लेने जा रहा है। नमामि नर्मदे संघ के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक रविकरण साहू अपनी अनूठी और अद्वितीय पहल के लिए सोमवार को प्लेटफार्म नंबर 6 से दोपहर 2 बजे साधुजनों का आशीर्वाद लेकर गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं 30 जुलाई यानी सोमवार को भाजपा सांसद मनोज तिवारी श्री साहू को एयरपोर्ट से विदेश यात्रा के लिए रवाना करेंगे।

सनातन धर्म की दृष्टि से अतिशुभ कार्य के लिए पूर्व श्री साहू को दिल्ली प्रस्थान से पूर्व समस्त साधुजन आशीर्वाद देंगे। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न चरणों में मां रेवा की यशकीर्ति 108 देशों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है, जिसे क्रमबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। श्री साहू नर्मदा कलश यात्रा लेकर देशों का भ्रमण करेंगे और वहां के लोगों विशेषकर हिन्दुस्तानियों के साथ संवाद स्थापित करेंगे।

तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष एवं मप्र में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त रविकरण साहू 30 जुलाई को कलश यात्रा के साथ दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे। पहला चरण 14 दिवसीय होगा, जिसमें यूके(यूनाइटेड किंगडम) व चार यूरोपीय देशों की यात्रा कर मां नर्मदा का गुणगान किया जाएगा। अगले चरणों में चार-चार देशों की यात्राएं की जाएंगी। इस संकल्प को पूर्ण होने में 7 साल और 27 चरण लगने का अनुमान है।

लंदन एवं जर्मनी में यात्रा का स्वागत नमामि देवी नर्मदा संघ की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष संयासिनी माता वनदेवी (गिरी) जी द्वारा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि श्री साहू एक साल तक नंगे पैर रहकर पूरे मध्यप्रदेश में जगन्नाथ स्वामी माता कर्मा यात्रा का आयोजन कर चुके हैं। माता कर्मा की हैलीकॉप्टर यात्रा भी निकाली जा चुकी है। श्री साहू समय-समय पर मां नर्मदा और सनातन धर्म के प्रति अलख जगाने वाले कार्यक्रमों-अभियानों का आयोजन करते रहते हैं।

Leave a Reply