Nemawar Ki News: नेमावर में खाईपार ब्रिज का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न।

प्रदीप साहू,  Nemawar Ki News: नेमावर – मॉ नर्मदा के पावन तट पर स्थित नगर परिषद नेमावर में वार्ड क्र. 06 एवं वार्ड क्र. 14 के मध्य स्थित खाई पर क्षैत्र के लोकप्रिय विधायक श्री आषीष जी शर्मा के अथक प्रयासों से अमृत 2.0 अतिरिक्त योजना के अन्तर्गत लागत राषि रूपये-01 करोड 20 लाख से निर्मित होने वाले पुल का भूमिपूजन कार्यक्रम क्षैत्रीय विधायक श्री आषीष जी शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं श्री ईष्वरसिंह जी तोमर पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष, श्रीमति मनोरता रेवाषंकर जी यादव पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद नेमावर, श्रीमति पुष्पा जी पांचाल पूर्व भाजपा महिला जिला अध्यक्ष, श्री जगदीष पटेल पूर्व सोसायटी अध्यक्ष, श्री जगदीष जी सोनी भाजपा नगर अध्यक्ष, श्री कौषल महेष जी व्यास पार्षद वार्ड क्र. 06, श्रीमति सुनिता दिनेष जी केवट पार्षद वार्ड क्र.14 के विषेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।

Nemawar Ki News

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मॉ नर्मदा एवं बाबा सिद्धनाथ की पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई, तत्पष्चात् अतिथियों का स्वागत साफा बांधकर, पुष्पामाला पहनाकर किया गया। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नगर परिषद नेमावर के अध्यक्ष श्री कृष्णगोपाल अग्रवाल ने बताया कि उक्त खाईपार में क्षैत्र में स्थित वार्ड क्र. 14 एवं 15 के वार्डवासियों की अति पुरानी मांग रही है कि वार्ड क्र. 06 एवं वार्ड क्र. 14 के मध्य स्थित गहरी खाई के ऊपर सुव्यवस्थित पुल का निर्माण हो, क्योकि प्रतिवर्ष वर्षाकाल में मॉ नर्मदा का जलस्तर बढने पर वार्ड क्र. 14 एवं 15 के निवासियों का संपर्क नगर नेमावर से टूट जाता है जिससे उक्तवासियों को अत्यन्त विकट समस्याओं एवं परेषानियों का सामना करना पड़ता है।

क्षैत्र के लोकप्रिय विधायक श्री आषीष जी शर्मा के निरंतर एवं अथक प्रयासों से अमृत 2.0 अतिरिक्त योजना के अन्तर्गत लागत राषि रूपये-01 करोड 20 लाख से उक्त ब्रिज का निर्माण मैसर्स मूलचंद पांचाल हाटपीपल्या द्वारा किया जावेगा। जिससे वार्ड क्र. 14 एवं 15 के वार्डवासियों की लंबित एवं महती समस्या का निराकरण होगा। जिससे उक्त दोनो वार्ड के सैकडोें वार्डवासियों की नवीन पुल की सौगात प्राप्त होगी। आगामी समय में भी इसी प्रकार नगर विकास कार्य एवं नगरवासियों की सुविधा के लिए कटिबद्ध है।

Nemawar Ki News

उक्त भूमिपूजन के अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष ठा.राजपालसिंह तोमर, पार्षद संतोष सोनिया, श्रीमति शषि सचिन पांचाल, श्रीमति रतना मनोहरपुरी, श्रीमति संगीता डॉ.मुकेष जी यादव, श्रीमति धापूबाई कर्मा, श्री शंकरलाल बाघेला, श्रीमति सुनिता विजय चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि सचिन पांचाल, दिग्पालसिंह तोमर, दिनेष केवट पूर्व न.प. उपाध्यक्ष, विजय चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार संतोष शर्मा, सुनील जैन, दीपक तिवारी, रंगलाल केवट, श्री बबलू व्यास, रधुवीर तोमर, अषोक व्यास, परमानंद गुर्जर, गोपाल ताम्रकार, अनिल भदौरिया, सुरपालसिंह भाटिया, सुषील राठौर बंटी पेंटर, भगवान प्रजापत, सहित नगर परिषद सीएमओ आनंदलाल वर्मा, उपयंत्री संतोष बाघमोर, भूपेन्द्र पटेल, नारायण व्यास, नगर के समस्त गणमान्य नागरिक इस गरिमामयी भूमिपूजन अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्थापना शाखा प्रभारी श्री गंभीर यादव ने किया अंत में आभार लेखापाल ओमप्रकाष यादव द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Reply