राहुल गांधी की सांसद सदस्यता हो समाप्त, अपराधिक प्रकरण दर्ज हो!

प्रदीप साहू, खातेगांव: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंदू हिंसक है के बयान के विरोध में हिन्दू जागरण मंच जिला कन्नौद की नगर खातेगांव इकाई एवं समस्त हिन्दू समाज द्वारा खातेगांव थाना के सामने राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया साथ ही राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

श्रीमान राहुल गांधी जी के इस बयान का विरोध करते हुए हम मानते है कि वह हिन्दू विरोधी नेता है इस हेतू उनका । हम महामहिम राष्ट्रपति महोदय से ज्ञापन के माध्यम से आग्रह करना चाहते है कि इस तरह हिन्दू विरोधी मानसिकता के सांसद का लोकतंत्र के मंदिर अर्थात भारतीय संसद मे कोई स्थान नही होना चाहिए।

ज्ञापन का वाचन करते हुए मुन्ना विश्नोई ने बताया की भारत भूमि मे रहने वाले बहुसंख्यक वर्ग को हिंदुओ के नाम से जाना जाता है किंतु कुछ राजनीतिक दलों द्वारा सदैव ही अपनी सस्ती और ओछी राजनीति को चमकाने हेतू समय-समय पर बहु संख्यक वर्ग अर्थात हिन्दु धर्म का अपमान किया जाता रहा है। हिन्दू समाज सदैव सहिष्णुता भाव से बडा मन करके इस अपमान को सहन करता रहा है। किन्तू बिगत कुछ समय से देखा जा रहा है कि इस तरह की घिनौनी राजनीति करने वाले नेता लगातार हिन्दू धर्म को अपमानित करने मे लगे हुए है जैसा कि अभी विषय देखने में आया है कि भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस जो कि देश के सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है के नेता एवं वर्तमान लोक सभा मे प्रतिपक्ष के नेता के पद पर आसीन श्रीमान मंदबुद्धि राहुल गांधी जी द्वारा हिंदु समाज को अपमानित करते हुए अपने भाषण मे समस्त हिन्दु समाज को हिंसक बताया गया है इस तरह का बयान हिन्दू समाज को कतई स्वीकार नही है एवं समग्र हिन्दू समाज इसका घोर विरोध करता है।

तुष्टिकरण के राजनीति से ग्रसित होकर बहुसंख्यक समाज को नीचा दिखाने की एवं अपशब्दो का प्रयोग करने की इस मंशा को हिन्दू समाज कतई स्वीकार नही करेगा। हम इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे आग्रह करते है बहुसंख्यक समाज की भावनाओ को ठेस पहुचने वाले नेता प्रतिपक्ष की लोकसभा सदस्यता को तुरंत लोकसभा से समाप्त की जाए, एवं हिन्दू समाज की भावनओ को भडकाने हेतू अपराधिक प्रकरण कायम किया जाए।

इस अवसर पर चंद्रशेखर विश्नोई, गोपाल सोनी , राजेश माल्या , वीरेंद्र राजपूत , अज्जू जोशी , उमेश गुर्जर , रितेश हिंदू , हरिओम चंदेल , ललित मीणा, जितेंद्र बिंजवा सहित हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Reply