संदलपुर: डिजिटल ने लिखी नई इबारत, राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए छात्राओं का चयन।

प्रदीप साहू, संदलपुर:-खेल जगत में डिजिटल कान्वेंट स्कूल लगातार नई इबारत लिखता जा रहा है। कुछ इसी तरह एक बार पुनः संस्थान ने स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम दर्ज कराया है। खबर के मुताबिक हाल ही में विद्यालय की छात्राओं का चयन प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

इस प्रतियोगिता के लिए विद्यालय की अन्वेषा उपाध्याय, नेहल पटेल, खुशी चंदेल और राधिका बिश्नोई ने चयनित होकर संस्थान को एक बार पुनः गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया। इससे पूरे खातेगांव क्षेत्र में खुशी की लहर है।

प्रदेश स्तर पर डिजिटल स्कूल की जोरदार दस्तक पर विद्यालय के प्राचार्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए चयनित छात्राओं व उनके अभिभावकों को बधाईयाँ प्रेषित कीं। उन्होंने बताया कि यह विद्यालय की कोशिश व छात्राओं की प्रतिभा का ही परिणाम है कि हमने राज्य पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि खेल शिक्षक के मार्गदर्शन में इन बालिकाओं ने लगातार प्रशिक्षण प्राप्त करके यह मुकाम हासिल किया।

आपको बता दे कि विगत दिनों कालापीपल में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में इन बालिकाओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अपना चयन करवाया।

Leave a Reply